सुमित नामक व्यक्ति के साथ ठगी की गई
अशोक विहार, फेज-3 में रहने वाले सुमित नामक व्यक्ति के साथ ठगी की गई है। हड़बड़ी में पैसे ट्रांसफर करने से उन्हें सच का पता नहीं चला और वह अपना एक लाख रुपए खो दिए। पीड़ित को उनके दोस्त की तरफ से फोन आया था। हालांकि इस मामले में यह बात कही गई है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ठगी की गई है। वाकई में पीड़ित के किसी दोस्त ने फोन नहीं किए था बल्कि एआई का इस्तेमाल कर उनके दोस्त की आवाज निकाली गई थी।
कैसे की गई ठगी?
यह बताया गया है कि 24 सितम्बर को उनके पास एक अनजान व्यक्ति का फोन आया जिसने उन्हें नमस्ते कहा। आवाज सुनकर पीड़ित को लगा कि वह उनका दोस्त कुलदीप है। फिर आरोपी ने पूछा कि अगर पेटीएम या फोन पर चलते हैं तो एक व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने हैं। मेरे अकाउंट से ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं।
पीड़ित ने सोचा कि उसके दोस्त की मदद करनी चाहिए और उससे करीब 1 लख रुपए तक के ट्रांसफर कर दिए। सुधीर तिवारी के नाम से अकाउंट पर 80 हज़ार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा एक और दूसरे अकाउंट में 20000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
जब उन्होंने देखा कि उन्होंने तो रकम ट्रांसफर कर दी है लेकिन उनके दोस्त कुलदीप ने उनके अकाउंट में रकम ट्रांसफर नहीं की है तो उन्होंने कॉल कर इस बात की जानकारी दी। कुलदीप बने आरोपी ने कहा कि वह उन्हें एक लिंक भेजेगा जिस पर क्लिक करने के बाद रकम मिल जाएगी। वह समझ गए कि उनके साथ ठगी की गई है और तुरंत मामले की शिकायत पुलिस में कर दी।