व्यक्ति के अकाउंट से कट गए 8 लाख रुपए
उत्तर प्रदेश से एक साइबर फ्रॉड की घटना सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति के अकाउंट से ₹800000 की ठगी की गई है। मोबाइल रिचार्ज करने के बाद व्यक्ति किया चूना लगा है जिसमें पीड़ित ने 8 लाख की रकम को खो दिया है। अगर आप भी ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।
क्या है मामला?
दरअसल, हाथरस के रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज किया था। इस दौरान कोई गलती हो गई और फिर मदद के लिए कस्टमर केयर को कॉल किया। उन्होंने बताया कि रिचार्ज करने के बाद भी रिचार्ज का मैसेज नहीं आया था जिसके कारण वह काफी परेशान हो गए।
फिर पीड़ित ने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल किया। लेकिन यह कॉल किसी अधिकृत कस्टमर केयर को लगने के बजाय हैकर को लग गया और उन्होंने ओटीपी की जानकारी लेकर सारा अकाउंट खाली कर दिया। इस मामले में शिकायत दर्ज करा दी गई है और जांच चल रही है।