नौकरी के नाम पर की गई ठगी
नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं। कभी अव्यवस्था तो कभी जानकारी की कमी के कारण युवाओं को नौकरी से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वेदप्रकाश बघेल नामक पीड़ित के साथ नौकरी देने के नाम पर ठगी की गई है। बीए में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के छात्र ने इस बात की जानकारी दी है कि 20 जून 2023 को उसके फोन पर अनजान नंबर से कॉल आया था।
कॉल करने वाले ने नौकरी का वादा किया और अकाउंट खुलवाया
कॉल करने वाले आरोपी ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का वादा किया। इसके लिए पीड़ित का खाता खुलवाया गया। आरोपी ने खाता में लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेज और
ओटीपी की जानकारी प्राप्त कर ली। इन सारी प्रक्रिया के बावजूद भी उसे नौकरी नहीं मिली।
खाते से किया गया लाखों रुपया का लेनदेन
फिर इस खाते से लाखों रुपए का लेनदेन किया गया। छात्र को इस बात की जानकारी तब मिली जब उसके घर पुलिस पहुंची। पुलिस के द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।