शिक्षिका के साथ ठगी का मामला आया सामने
वाराणसी में एक शिक्षिका के साथ ठगी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता शम्पा रक्षित ने बताया है कि उन्हें आठ मार्च की सुबह नौ बजे अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह कॉल टेलिकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी की तरफ से किया गया है। आरोपी ने बताया कि 2 घंटे के अंदर उनका फोन बंद हो जाएगा और तुरंत किसी पुलिस का फोन आने वाला है।
इसके बाद तुरंत महिला को एक और कॉल आया जिसमें आरोपी ने खुद को पुलिस बताते हुए कहा कि महिला का सिम अवैध काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद पीड़ित महिला को स्काइप डाउनलोड कर वीडियो कॉल पर घर में ही रहने की सलाह दी गई।
इसके बाद महिला को धमकी देकर सारी फैमिली और पर्सनल डिटेल प्राप्त कर ली गई
इसके बाद आरोपी से सारा फैमिली डिटेल और पर्सनल डिटेल ले लिया गया। महिला से कहा गया की जांच के दौरान उनके सारे पैसे आरबीआई के द्वारा जब्त कर लिए जाएंगे और जांच के बाद फिर वापस कर दिया जाएगा। इसके बाद महिला ने डरकर 11 मार्च को तीन करोड़ रुपये आरटीजीएस कर दिया। 12 मार्च को दोबारा 55 लाख रुपये भी भेज दिया। बाद में महिला को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। मामले की जांच जारी है।