Cyber फ्रॉड की हुई घटना
साईबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में लोगों को एक एक कदम फूंक फूंक कर रखना होता है। ऐसे बहुत कम ही मामले होते हैं जिनमें ग्राहक का पैसा वापस मिले। लेकिन एक इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें शिकायत मिलने के 12 घंटे से भी कम समय में पुलिस ने पीड़ित के 22 लाख रुपए रिकवर कर लिए।
KYC को PAN के साथ जोड़ने का मिला था मैसेज
बताती चली गया घटना कोलकाता के एक बिजनेसमैन Maliram Banwarilal के साथ घटी जब उसे बुधवार रात 10 बजे एक मैसेज आया कि केवाईसी को बैंक के पैन के साथ जोड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। उसने लिंक पर क्लिक किया और अपनी सारी जानकारी भरने लगा।
पुलिस अधिकारियों ने बचा लिए सारे पैसे
लेकिन कुछ देर बाद उसने काम को आधा छोड़ दिया। कुछ ही समय बाद उसे कॉल आया कि अगर वह प्रक्रिया पूरी नहीं करेगा तो उसके अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए जायेंगे। इसके बाद वह तुरंत पुलिस स्टेशन गया और उसके सारे पैसे पुलिस अधिकारियों ने 12 घंटे के अंदर ही वापस करवा लिए