पूरी खबर एक नजर,
- Cybercrimes Law के नियमों का छोटा सा उल्लंघन बड़ी सजा दिला सकता है
- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी तरह की बदसलूकी नहीं की जाएगी बर्दाश्त
Cybercrimes Law के नियमों का छोटा सा उल्लंघन बड़ी सजा दिला सकता है
संयुक्त अरब अमीरात में Cybercrimes Law के नियमों का छोटा सा उल्लंघन बड़ी सजा दिला सकता है। 2 जनवरी 2022 को इस बाबत नियम लागू किए गए हैं। लोक अभियोजन है इस बाबत वीडियो पोस्ट करके जानकारी दी है।
कहा गया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी तरह की बदसलूकी, नफरत और इंसल्ट करना भारी पड़ सकता है। अवैध कंटेंट पोस्ट करना अपराध है। इस तरह का कंटेंट पोस्ट करने वाले आरोपी पर जुर्माना लगाया जाएगा।
Dh300,000 से लेकर Dh10million तक का जुर्माना लगाया जा सकता है
बताते चलें कि आरोपी पर Dh300,000 से लेकर Dh10million तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साईबर सिक्योरिटी से जुड़ा उल्लंघन अगर यूएई के बाहर किया जाता है तो भी यह उल्लंघन के दायरे में आता है।