हज सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ी थी संख्या
रमजान के हज सीजन के दौरान संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी के बीच आवागमन में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। मार्च के महीने में दोनों देशों के बीच ट्रैवल सेवा में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। दोनों देशों के बीच विमानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई थी।
विमानों की संख्या में भी की गई थी बढ़ोतरी
बताया गया है कि मार्च में यूएई और सऊदी के बीच साप्ताहिक विमानों की संख्या 338 से बढ़ाकर 383 कर दिया गया है। बता दें कि flydubai flights को Abha, Jazan, Neom, AlUla, Qaisumah, Riyadh, Dammam, Qassim, Jeddah, Taif और Tabuk में संचालित किया जा रहा है।
वहीं GCCA (General Civil Aviation Authority) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि फ्लाई दुबई के द्वारा फरवरी में 40 फिसदी सेवाओं में बढ़ोतरी की थी। एयरलाइन के द्वारा फरवरी में 93 weekly trips का संचालन किया जा रहा था। वहीं मार्च में भी 130 विमानों का संचालन किया जा रहा है। एयरलाइन के द्वारा Jeddah और रियाद के लिए 28 trips के साथ Dammam के लिए 21 ट्रिप की सेवा दी जा रही है।