सभी तैयारियों के साथ Airport पर पहुंचने के बाद अगर यह पता चले कि Flight कैंसिल हो गई है तो गुस्सा आना लाजमी है। बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की SG 327 से यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है जिसके बाद यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा।
बेंगलुरु से विमान नहीं आई थी समय पर
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि बेंगलुरु से विमान समय पर नहीं आई थी जिसके कारण यात्रियों को देरी हुई लेकिन फिर बाद में विमान को स्थगित ही कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद यात्रियों का गुस्सा देखने को मिला।
यात्री करने लगें वैकल्पिक विमान की मांग
यात्री चाहते थे कि किसी भी कीमत पर उनकी यात्रा करना हो इसलिए उन्होंने वैकल्पिक विमान की मांग कर दी। लेकिन अधिकारियों ने इसे और अस्वीकार कर दिया जिसके बाद यात्री विरोध प्रदर्शन पर उतर आएं। यात्रियों ने बताया कि उनके लिए दरभंगा जाना काफी जरूरी है क्योंकि वहां पर जरूरी काम है। यात्रियों का कहना था कि पैसे लगाकर वह सुरक्षित और बिना किसी परेशानी के यात्रा के लिए फ्लाईट टिकट बुक करते हैं लेकिन फिर इस तरह की घटना काफी दुखदाई है।