भारत में अक्सर लो वैसी गाड़ियां पसंद करते हैं जिसमें ज्यादा जगह हो और परिवार को भी सफर के दौरान ले जाने में एक दो आदमी बढ़ जाए तो परेशानी ना हो. इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत की सड़कों पर दौड़ रहे महज 4.26 लाख के शोरूम कीमत पर कौन सी सेवन सीटर कार है.
1: मात्र 4.26 लाख में उपलब्ध है Datsun GO+
सबसे पहले बजट की बात करें तो यह कार महज 4.26 लाख रुपए मैं 7 सीट वाली भारतीय कार है. और यह अपने बजट में सबसे बेहतर स्पेस मुहैया कराने वाली गाड़ी है. इस बजट में इतना बेहतर स्पेस और किसी गाड़ी में आपको नहीं मिलेगा.
2: कम कीमत में लगभग सारी फैसिलिटी.
कार में फीचर की बात करें तो महज इतने कम कीमत में गाड़ी में लगभग जरूरत की सारी फीचर है जैसे कि सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी, पार्किंग सेंसर इत्यादि मौजूद है.
3: 7 सीट के साथ बेहतर माइलेज और इंजन कैपेसिटी
कार के माइलेज की बात करें तो यह कार लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज देती है. गाड़ी में 1198 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो की जरूरत के हिसाब से गाड़ी में पर्याप्त शक्ति प्रदान करता है.
4: सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर है गाड़ी.
इस गाड़ी में ऑटोमेटिक सेंसर लगे हुए हैं जो कि 20 के रफ्तार से ऊपर जाने पर गाड़ी के सारे दरवाजे को बंद कर लेता है. वही गाड़ी जब 80 के रफ्तार से ऊपर जाती है तब एक बार बिप देना शुरू करता है वही अगर गाड़ी को आग 120 से ऊपर के रफ्तार पर लेकर जा रहे हैं तो लगातार गाड़ी आपको बिप करते रहती हैं.
5: लगवा सकते हैं सीएनजी और कम हो जाएगा प्रति किलोमीटर खर्च.
इस गाड़ी में भी आप सीएनजी किट फिट करवा सकते हैं जिसकी अमूमन कीमत 35 से 40 हजार आती है, इस किट के लगाने के बाद से गाड़ी की माइलेज लगभग 25 से 28 किलोमीटर प्रति किलो सीएनजी पर देती है.
6: कम है खर्च.
गाड़ी में मेंटेनेंस के नाम पर भी काफी कम खर्च है और साथ ही इसके बेसिक मूल्य कम होने की वजह से इसका इंश्योरेंस और रिन्यूअल भी सस्ता है जो कि एक मिडिल क्लास परिवार के लिए काफी मायने रखता है.
7: इस्तेमाल और विश्वास का खेल.
यह गाड़ी भारतीय सड़कों पर अच्छी तादाद में उतर चुकी है और इसके पुर्जे भी अमूमन लगभग भारत भर में उपलब्ध हो चुके हैं. गाड़ी में कभी किसी प्रकार से समस्या आने पर कहीं पर भी इसे ठीक कराने में समस्या ना के बराबर है. अधिकांश लोग जो इस गाड़ी को इस्तेमाल कर रहे हैं वह काफी पैसा वसूल गाड़ी इसे करार देते हैं.
भारत की 5 लाख से किमी क़ीमत शानदार माईलेज वाली 10 गाड़ियाँ हैं पूरा पैसा वसूल