ब्लड डोनेशन की अपील की गई
ओमान में ब्लड डोनेशन की अपील की गई है। ओमान Department of Blood Banks Services (DBBS) ने इस बात की जानकारी दी है कि लोगों को जल्द ही Central Blood Bank में ब्लड डोनेट करने चाहिए। इस बात की अपील की गई है कि ईद हॉलिडे के दौरान नागरिकों को Baushar के सेंट्रल ब्लड बैंक में प्लेटलेट डोनेट करना चाहिए। यह कहा गया है कि अलग-अलग बीमारियों में इलाज के लिए प्लेटलेट का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए डोनेट करना चाहिए।
डोनर को platelet जमा करने के पहले इन बातों का ख्याल रखने की सलाह दी है
डोनर का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। प्लैटलेट डोनेट करने वाले व्यक्ति का वजन 50 किलो से अधिक होना चाहिए। उम्र 18 से लेकर 60 वर्ष तक की होनी चाहिए और उसका hemoglobin level भी नॉर्मल होना चाहिए।
WhatsApp: 94555648 पर ब्लड डोनेशन के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। वहीं ब्लड डोनेशन की टाइमिंग की बात करें तो शनिवार से लेकर गुरुवार तक सुबह 8:00 से शाम 6:00 बजे और शुक्रवार को सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 तक डोनेट कर सकते हैं।