नया हैप्पी सेविंग अकाउंट किया गया शुरू

DCB Bank ने हाल ही में “DCB Happy Savings Account” को लॉन्च किया है। इसकी मदद से ग्राहकों के बैंकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर किया जायेगा। बताया गया है कि योग्य UPI transactions के लिए प्रति फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹7,500 का रिवॉर्ड दिया जाएगा। इस अकाउंट की मदद से आप आसानी से कैशबैक रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं।

बताते चलें कि मिनिमम UPI transaction amount ₹500 होना चाहिए। DCB Happy Savings Account में ग्राहकों का एवरेज क्वार्टरली बैलेंस ₹25,000 होना चाहिए। इस अकाउंट में न्यूनतम average quarterly balance (AQB) ₹10,000 तक होना चाहिए।

इस बैंक अकाउंट की मदद से रिवॉर्ड के अलावा भी मिलेंगी कई सुविधाएं

इस बात की जानकारी दी गई है कि इस अकाउंट की मदद से ग्राहकों को रिवॉर्ड के अलावा कई और सुविधाएं भी दी जायेंगी। ग्राहकों को भारत के सभी DCB Bank ATMs में निशुल्क एक्सेस, RTGS, NEFT, और IMPS services का लिमिटलेस इस्तेमाल, DCB Personal Internet Banking और the DCB Mobile Banking App का एक्सेस भी दिया जाएगा।

 

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment