फ्लैट के नाम पर हो रहा है फ्रॉड
फ्लैट बुकिंग के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड का अलर्ट जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में गुरुवार को Delhi Development Authority (DDA) ने दिल्ली पुलिस के Economic Offences Wing and Cyber Crime cell में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में यह कहा गया है कि कुछ आरोपी नकली URL का इस्तेमाल कर हाउसिंग स्कीम के नाम पर लोगों को फ्लैट बुक कराके फ्रॉड की कोशिश कर रहे हैं।
आम जनता के लिए जारी किया गया अलर्ट
बताते चलें कि हाउसिंग सोसाइटी ने इस बाबत आम जनता को आगाह किया है। DDA ने अपने बयान में बताया है कि दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है।
इस बयान में कहा गया है कि आरोपी व्यक्ति DDA के नाम पर fake URL (https://DDAflat.org.in/index.php) का इस्तेमाल कर रहा है। लोगों को आकर्षक हाउसिंग स्कीम के नाम पर ठगी की कोशिश की जा रही है।
किसी भी तरह के काम के लिए आधिकारिक वेबसाइट का करें इस्तेमाल
यह भी अपील की गई है कि हाउसिंग सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in और www.dda.gov.in का ही इस्तेमाल किसी काम के लिए करें।