डेबिट कार्ड घर पर ही छूट गया तो न हो परेशान
अगर आप एटीएम से पैसे निकालने के लिए जाते हैं और आपका डेबिट कार्ड घर पर ही छूट जाता है तो परेशान होने और वापस घर लौटने की जरूरत नहीं है। सभी बैंकों को बिना कार्ड के पैसे निकलने की अनुमति दे दी गई है। इससे लोगों को कई तरह की परेशानी से निजात मिलेगा और कार्डलेश के पैसा निकालना बेहद सुविधाजनक रहेगा।
कैसे करेगा काम?
मिली जानकारी के अनुसार अब कार्ड की बिना केवल UPI की मदद से ही पैसे निकाल सकेंगे। यह लेनदेन का निपटान एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा। इसके लिए आपको एटीएम जाकर बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनना होगा। अपने फोन में यूपीआई ऐप खोलकर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। फिर ऑथेंटिकेशन के बाद अपना कैश निकाल पाएंगे।
यानी कि कार्डलेस atm की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe आदि होना चाहिए। कहा गया है कि इस फ्रॉड के मामले में भी कमी होगी। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों के साथ अक्सर धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं लेकिन अब इस तरह की तकनीक के इस्तेमाल से इन सारे फ्रॉड से राहत मिलेगी।