देहरादून आइजीआइ एयरपोर्ट से के लिए उड़ान भर चुके इंडिगो के विमान में आई तकनीकी खराबी के बाद विमान को वापस दिल्ली लाकर इसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी 108 यात्री सुरक्षित हैं. तकनीकी खराबी का कारण विमान के एक इंजन का फेल होना बताया जा रहा है।
IndiGo में समस्या
हालांकि, इंडिगो ने इंजन के फेल होने की बात से इन्कार करते हुए केवल तकनीकी खराबी की बात कही है. यह तकनीकी खराबी क्या और किस तरह की थी, इस पर इंडिगो ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है. मामले की जांच जारी है.
ऐसे चला फ्लाइट में लोगो का धकधक
बुधवार को आइजीआइ एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से उड़ान संख्या 6ई2134 को दिन में 2.10 बजे देहरादून के लिए उड़ान भरनी थी. तय समय से 26 मिनट की देरी से विमान ने उड़ान भरी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद पायलट को विमान के एक इंजन के काम नहीं करने की बात पता चली। इसके बाद हापुड़ के पास से टर्न लेकर विमान को दिल्ली लाने का फैसला किया गया। इसके पूर्व पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को पूरी स्थिति से अवगत कराने के बाद प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग की इजाजत मांगी। इधर, एटीसी ने पूरी स्थिति से अवगत होने के बाद सभी एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. एयरपोर्ट पर इमजरेंसी लैंडिंग की पूरी तैयारी कर ली गई।
तमाम सतर्कताओं के बीच विमान ने 3.20 बजे सुरक्षित लैंडिंग की। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। इंडिगो के अनुसार विमान की पूरी जांच की जा रही है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की गई। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए इंडिगो ने खेद जताया