टूर पैकेज हाज़िर किया गया
IRCTC की तरफ से “Dekho Apna Desh” पहल के तहत एक और टूर पैकेज हाज़िर किया गया है जिसका आनंद आप उठा सकते हैं। Ministry of Tourism ने बताया है कि इस बार Baba Saheb Ambedkar Yatra tour package लाया गया है जिसमें Bhim Rao Ambedkar से जुड़े स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा। यह यात्रा नई दिल्ली से अप्रैल 2023 में शुरू की जाएगी।
दरअसल, “Dekho Apna Desh” पहल के तहत रेलवे मंत्रालय और Indian Railways Catering and Tourism Corporation (IRCTC) मिलकर Bharat Gaurav Tourist Trains का संचालन कर रहे हैं। इससे यात्री आसानी से घूम पाएंगे।
बाबा साहेब ने भारत को स्मार्पित किया है अपना जीवन
बाबा साहेब ने भारत से छुआछूत और जातिवाद के काले साएं को हटाने के प्रयास में अपनी जिंदगी लगा दी। उन्होंने भारत के लिए जो किया उसे पिरोने के लिए शब्द भी कम पड़ेंगे। भारतीय संविधान में उनका अहम योगदान आज किसी से छिपा नहीं है। भीमराव अम्बेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता हैं।
कहां कहां कराया जाएगा भ्रमण?
इस पैकेज में यात्रियों को 7 रात और 8 दिन का टूर कराया जायेगा। इस दौरान यात्रियों को मध्य प्रदेश के Ambedkar Nagar (Mhow), बाबा साहेब की जन्मभूमि समेत कई स्थानों पर यात्रा कराया जायेगा। Mahabodhi Temple के दर्शन कराया जाएगा।
कहा गया है कि Delhi, Mathura और Agra Cantt stations पर यात्री ट्रेन में चढ़ या उतर सकते हैं।