दिल्ली के नागरिक अभी फिलहाल प्रदूषण सहित ट्रैफिक भीड़भाड़ की समस्या से जूझ रहे हैं जिसके निवारण के लिए मुख्यमंत्री Atishi के द्वारा एक नया फैसला लिया गया है। शुक्रवार को उन्होंने घोषणा की है कि सभी सरकारी दफ्तर के लिए एक निश्चित टाइमिंग तय की जाएगी जिस दौरान उनका संचालन किया जाएगा। पिछले सप्ताह दिल्ली का air quality index (AQI) ‘severe’ level पर चला गया था और लगातार तीसरे दिन इसी लेवल पर बना हुआ है।
दफ्तर की टाइमिंग को किया गया है चेंज
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है सेंट्रल गवर्नमेंट, Municipal Corporation of Delhi (MCD) और सरकारी ऑफिस के टाईमिंग में बदलाव किया गया है। Swiss group IQAir’s live rankings में दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की श्रेणी में शीर्ष स्थान मिला है।
1. Municipal Corporation of Delhi: 8:30am से 5pm
2. Central government: 9am से w5:30pm
3. Delhi government: 10am से लेकर 6:30pm
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो यह भी घोषणा की गई है कि stage-III GRAP restrictions को लागू कर दिया गया है इसलिए 20 एक्स्ट्रा ट्रिप दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। क्लास को ऑनलाईन ही चलाया जाएगा।