Delhi Airport पर तकनीकी खराबी, full emergency घोषित
Delhi Airport पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण यह फैसला लेना पड़ा। Bagdogra जाने वाली IndiGo विमान में यह परेशानी सामने आई है।
विमान में आई तकनीकी खराबी
दिल्ली एयरपोर्ट पर Bagdogra जाने वाली विमान में तकनीकी खराबी सामने आई है। विमान में कुल 230 यात्री सवार थे। विमान Bagdogra International Airport पर 4.10pm में लैंड करने वाली थी लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट पर 3.30pm में इमरजेंसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विजन को सफलतापूर्वक सुरक्षित लैंड कराई गई है।
इससे पहले भी Saudia Airlines cargo flight की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है क्योंकि बीच हवा में ही विमान का विंडशील्ड क्रैक कर गया था।
इससे पहले भी इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दिल्ली में Indira Gandhi International Airport पर Dubai-bound FedEx aircraft की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। हाल ही में Abu Dhabi-bound Etihad Airways flight की लैंडिंग कराई गई थी।