दिल्ली में मेट्रो के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली डीटीसी बसों में टिकट लेने के सहूलियत में बड़ा बदलाव किया गया है। आम नागरिकों के लिए रोज-रोज इस्तेमाल होने वाले डीटीसी बसों में अब ऑटोमेटिक किराया संग्रह प्रणाली इस्तेमाल की जाएगी।
आम लोगों के लिए क्या बदलेगा ?
रोज-रोज सफर करने वाले हैं हम यात्री अब डीटीसी बसों के भीतर यूपीआई या कार्ड आधारित भुगतान कर सकेंगे और अपना टिकट ले सकेंगे। इसको शुरुआत में राजघाट तथा हसनपुर और कालकाजी डिपो में लागू किया जा रहा है।

इस पूरे सिस्टम को केनरा बैंक के साथ साझेदारी कर लागू किया जा रहा है। नए सिस्टम के लगने के साथ ही शॉर्ट डिस्टेंस यात्रा करने वाले यात्रियों से अब बहस नहीं होगी जो कि अक्सर फुटकर मांगने के दौरान डीटीसी बस संचालकों और टिकट काटने वालों के साथ होते रहती है।
लोग अब छोटे से छोटे पेमेंट यूपीआई के जरिए कर सकेंगे और टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।
इतना ही नहीं बल्कि राजघाट डिपो में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 5 करोड रुपए की राशि आप बंटी भी की जा रही है ताकि पूरे दिल्ली में इलेक्ट्रिक बेसन के संचालक को बड़ी गति दी जा सके। जल्द ही दिल्ली में और इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतरती हुई दिखाई देंगे जिसके बदौलत लोग कम किराए में बेहतर सुविधाओं से लैस बसों में यात्रा कर सकेंगे।




