एक बार फिर से आई घटना
Flight में आजकल अटपटी घटनाएं बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना सामने आ जाती है जो काफी काफी अजीब होती है और लोगों के द्वारा असभ्यता का प्रतीक होती है। एक बार फिर से इस तरह की घटना सामने आई है। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एक फोन कॉल आया जिसमे कहा गया कि अहमदाबाद-दिल्ली Flight में बम है। इसके बाद चारों तरफ खलबली मच गई।
क्या कहा कॉलर ने?
मिली जानकारी के अनुसार शाम 5:20 बजे फ्लाइट रवाना होने वाली थी तभी एक यात्री को कॉल कर इसकी जानकारी दी गई क्योंकि वो अभी तक फ्लाइट में सवार नहीं हुआ था लेकिन सामने से व्यक्ति ने कहा ‘मैं क्यों आऊं? मैं जान से हाथ नहीं धोना चाहता हूं। उसने अधिकारियों से कहा, आपकी उड़ान में बम है मैं नहीं जाऊंगा।’ बाद के जब उसकी पहचान पूछी गई तो उसने फोन काट दिया।
शिकायत दर्ज कर शुरू की गई जांच
इसके बाद सभी के होश उड़ गए और विमान को रनवे पर जाने से रोका गया। अधिकारियों ने तुरंत उस व्यक्ति की जांच की जिसमे पता चला कि जिस नंबर पर टिकट बुक किया गया है वह उसका नहीं बल्कि उसकी कंपनी का है। सब कुछ ठीक था और फ्लाइट में आई बम नहीं था, लेकिन पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।