जहां एक और तमाम बिजली कंपनियां बिजली दरों को तेजी से बढ़ा रहे हैं वहीं आम लोगों के ऊपर महंगाई की किस्त भी बढ़ती जा रही है. हाल ही में महाराष्ट्र में अदानी समूह, टाटा समूह समेत सरकारी कंपनियों ने अपने बिजली टैरिफ में इजाफा किया है और यह इजाफा 10% तक इस वित्तीय वर्ष के लिए किया गया है. वहीं दिल्ली में मुफ्त बिजली को इस वित्तीय वर्ष में भी आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है.
कुछ इस प्रकार मिलेगी मुफ्त बिजली.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुए बैठक पर कई अहम फैसले को मंजूरी दी गई जिसमें सबसे बड़ी राहत जनता को बिजली बिल के रूप में सब्सिडी के तौर पर दी गई है.
कितना मुफ़्त और कितना पर सब्सिडी
दिल्ली में पहले की तरह सामान्य प्रयोग करने वाले लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी वहीं 400 यूनिट तक का प्रयोग करने वाले लोगों को बिजली बिल में 50% का सरकारी छूट मुहैया कराया जाएगा.
आपको जानना जरूरी है कि दिल्ली के राजनीतिक धरातल पर दिल्ली में चल रहे बिजली बिल सब्सिडी योजना को बंद करने के लिए कई बातें सामने आए लेकिन इस मसौदे को दोबारा से मंजूरी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की बिजली बिल सब्सिडी योजना बंद कराने की कोशिश है दिल्ली में मुकम्मल नहीं हो पाई है.
आम आदमी पार्टी का मानना है कि बिजली एक मौलिक अधिकार की तरह है और इसका आधारभूत स्तर पर मुक्त होना आम जनता के लिए जरूरी है ताकि वह आधारभूत सुविधाओं का लाभ ले सके.
दिल्ली में अगर आपने भी अक्टूबर से अब तक बिजली सब्सिडी के लिए पंजीकरण करा लिया है तो आपका यह पंजीकरण 31 मार्च 2024 तक वैध रहेगा और आप को मुफ्त बिजली तथा बिजली बिल पर सब्सिडी योजनाएं मिलती रहेंगी.