दिल्ली से देहरादून के लिए बन रहा है एक्सप्रेसवे जहान देहरादून का सफर महज 2 घंटे 30 मिनट में पूरा कर आएगा वही दिल्ली से हरिद्वार 90 मिनट में पहुंचने के लिए काफी होगा. मंत्री नितिन गडकरी ने हवाई सर्वेक्षण करते हुए पूरे कार्य का जायजा लिया और पाया कि यह पूरा एक्सप्रेसवे का काम 70% तक हो चुका है. जल्द ही इसे पूरा करके लोगों के लिए खोला जाएगा।
212 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे जुड़ेगा इन सारे जगहों को.
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस से की कुल लंबाई 212 किलोमीटर है और यह एक्सप्रेस वे हरिद्वार होते हुए देहरादून तक पहुंचेगा । इस पूरे रूट में दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर फिर खजूरी खास और स्टंट पेरीफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए बागपत तथा शामली और सहारनपुर के रास्ते देहरादून तक पहुंचेगा.
मिलेगा शानदार टनल और फ्लाईओवर.
देहरादून के आसपास के इलाके जंगली जानवरों से और वन्यजीवों से भरे पड़े हैं । इन को किसी भी प्रकार का तकलीफ ना हो इसलिए एक्सप्रेस वे में 12 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर और 6 अंडरपास बनाए गए हैं । हाथियों के लिए विशेष कोरिडोर और दो बड़े पुल के साथ-साथ 13 छोटे पुल भी बनाए गए हैं जहां वन्यजीव आसानी से आरपार कर सकेंगे और ऊपर जाने वाले व्यक्ति बिना किसी परेशानी के अपने ड्राइविंग का आनंद ले सकेंगे।
दिसंबर से खोल दिया जाएगा एक्सप्रेसवे को।
संपूर्ण कार्य प्रगति को देखते हुए इस एक्सप्रेस-वे को महा दिसंबर में खोल देने के लिए तैयारियां की जा रही हैं । दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होने वाले इस एक्सप्रेस-वे को 12000 करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जा रहा है और इसके 70% कार्य पूरे हो चुके हैं।