उड़ीसा के बालेश्वर में हुए रेल हादसे को शायद अब भूले नहीं होंगे और जब भी रेल हादसों की चर्चाएं होंगी भारत में तब उड़ीसा के बालेश्वर रेल हादसे की चर्चाएं सबसे ऊपर में होंगी। अब जो नई खबर है उससे मैं आपको डराना नहीं चाह रहा हूं लेकिन रूबरू जरूर करा देना चाह रहा हूं।
देश में तेज गति से बढ़ रही है रेल यात्राएं।
देश में रेलवे की गति को शक्ति प्रदान करने के लिए लगातार नए-नए ट्रेन खुले जा रहे हैं और मौजूदा ट्रेन के ट्रैक को अपग्रेड करके स्पीड में बढ़ोतरी की जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग हजारों के लिए शुरू करने का प्रयास है वही शहरों के भीतर वंदे भारत मेट्रो को भी जल्द स्वरूप में लाया जाने वाला है।
इन सब के बीच रेलवे सुरक्षा को लेकर अब काफी सवाल उठ रहा है। बिहार में जब अपने पूर्ण गति के साथ लगातार 15 किलोमीटर तक पवन एक्सप्रेस दौड़ती रही या फिर मालगाड़ी ट्रेन की दुर्घटनाएं भी रेलवे सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान उठाते जा रहे हैं।
हैदराबाद दिल्ली हैदराबाद रूट पर हो सकता है बालेश्वर जैसा ट्रेन दुर्घटना ?
अब दक्षिण मध्य रेलवे को एक गुमनाम पत्र मिला है जिसमें आने वाले अगले सप्ताह में हैदराबाद दिल्ली हैदराबाद रूट पर बालेश्वर जैसे ट्रेन दुर्घटना की चेतावनी दी गई है। 30 जून को लिखे गए इस पत्र में दक्षिण मध्य रेलवे के तहत सिकंदराबाद डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित किया गया है और इसमें बालेश्वर जैसी रेल त्रासदी की संभावनाओं का उल्लेख किया गया है।
इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों ने तेलंगाना पुलिस और राज्य खुफिया विभाग के साथ संपर्क स्थापित कर लिया है और सुरक्षा इंतजामों के मुआयने किए जा रहे हैं।