दिल्ली एनसीआर के लोगों को जंगल सफारी करने के लिए अब बहुत दूर जाने की आवश्यकता नहीं है. महज ₹100 के बस के किराए में आप आराम से दिल्ली से एनसीआर के 1 बड़े जंगल सफारी में दाखिल हो सकेंगे. 10000 एकड़ में बस रहे जंगल सफारी को जल्द ही अब दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए खोला जाने वाला है.
दिल्ली से इतना करीब कि महज ₹100 के बस किराए में पहुंच जाएंगे जंगल सफारी.
नया जंगल सफारी हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में अरावली क्षेत्र में बनाया जा रहा है. इसका काम 3 चरणों में पूरा कर लिया जाएगा. गुड़गांव और मुंह में बनाई जाने वाली इस सफारी को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को ही हरियाणा भवन में बैठक करने के बाद आदेश दे दिए हैं.
जंगल सफारी मिलेगा बहुत कुछ.
अक्सर जंगल सफारी करने के लिए लोग मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों का रुख करते हैं जहां जाना और आना कम से कम 2 से 3 दिनों का कार्यक्रम हो जाता है. दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में शुरू हो रहे इस जंगल सफारी में हर प्रकार के जानवर जिसमें बाघ और शेर के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रजातियां भी मौजूद रहेंगे.
जंगल सफारी के साथ-साथ अंदर बफरिंग जोन के पास आवासीय व्यवस्थाएं भी बनाए जाएंगे ताकि पर्यटक आकर कुछ समय के लिए जंगल में रहने का आनंद उठा सकें. दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से सटे होने के कारण इसे बंपर रिस्पांस मिलने की उम्मीद है.
जंगल सफारी के लिए दिल्ली के सामान्य लोकल ट्रांसपोर्ट से भी बसें मिलेंगी. वही ओला कैब इत्यादि टैक्सी सेवा सभी लोग आसानी से डेढ़ घंटे में घर पहुंच सकेंगे. जंगल सफारी के टिकट की बात करें तो बफर जोन के लिए कोई टिकट नहीं होगा बल्कि जंगल सफारी में भीतर प्रवेश करने के लिए लोगों को टिकट लेने की आवश्यकता होगी.