आज की तारीख में दिल्ली से कोलकाता जाना हो तो हवाई मार्ग सबसे बेहतर उसके बाद रेल यात्रा और लास्ट में सड़क मार्ग, लेकिन अब दिल्ली से कोलकाता ट्रेन से जितने समय में पहुंचा जा सकता है, उतने ही समय में या कहें कि उससे भी कम समय में सड़क के जरिए कोलकाता पहुंचा जा सकता है। एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी के जरिए यह जल्द ही संभव हो जाएगा।
दिल्ली से कोलकाता कार से
आज की तारीख में राजधानी जैसी ट्रेन कोलकाता 17 घंटे 40 मिनट में पहुंचाती है। कई ट्रेनें तो 25 घंटे से भी ज्यादा का समय लेती है। वहीं अगर सड़क मार्ग की बात करें तो एनएच 19 के जरिए 1563.2 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने में कम से कम 29 घंटे लगते हैं। लेकिन अब ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे के जरिए यह यात्रा 17 घंटे में पूरी हो सकती है।
ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे से घट जाएगी दूरी
बनारस से कोलकाता के बीच बनने वाले ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे से यह कमाल हो सकेगा। ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे चार राज्यों को कनेक्ट करेगा। यूपी के बनारस से शुरू होकर बिहार, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल को यह जाएगा। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहज बनने वाले इस एक्सप्रेसवे से 6 घंटे के अंदर कोलकाता पहुंचा जा सकेगा, जिसे आज पूरा करने में 13 से 14 घंटे लगते हैं।
दिल्ली से बनारस और बनारस से कोलकाता
दिल्ली से कोलकाता जाने के लिए अगर ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल किया जाएगा तो 17 घंटे में यह दूरी कवर हो जाएगी। आज दिल्ली से बनारस की दूरी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग करके 10-11 घंटे में पहुंचा जा सकता है। ऐसे में दिल्ली से कोलकाता 17 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।