देश में वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद से कई लोगों का सपना अब सेमी बुलेट ट्रेन और बुलेट ट्रेन के तरफ बढ़ चला है. तेज गति और आधुनिक सुविधाओं को लेकर लोग रेलवे को नए अपग्रेड के तौर पर और इंतजार कर रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय रेलवे की तरफ से सेमी बुलेट ट्रेन के परिचालन को लेकर हरी झंडी की तैयारी कर दी गई है।
सार्वजनिक परिवहन को और जबरदस्त बनाने के लिए सेमी बुलेट ट्रेन का परिचालन जल्द ही अतिरिक्त 100 किलोमीटर के लंबे कॉरिडोर पर एनसीआरटीसी के तरफ से चालू कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में इसकी तैयारी इतनी जोरों शोरों पर है कि 100 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का सिविल कार्य हर तरीके से पूरा कर लिया गया है और कितना ही नहीं सिगनलिंग का काम भी काफी जोरों पर है.
यह सेमी बुलेट ट्रेन नमो भारत ट्रेन के तौर पर दिल्ली और मेरठ के बीच में चलेगी. ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से लोगों को परिचालन की सुविधा उपलब्ध कराएगी. सेमी बुलेट ट्रेन लोगों को कनेक्ट करने के लिए मेट्रो जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रयोग कर रही है जिसमें अति आधुनिक टिकटिंग सुविधा उपलब्ध है.
इस समय दिल्ली और मेरठ के बीच में यात्रा करने के लिए लोगों का ढाई से तीन घंटा समय लग जाता है. इस नए यातायात सुविधा के चालू होने के साथ ही यह सफर महज 45 मिनट से 1 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा. इस परिचालन के चालू होने के साथ ही दिल्ली एनसीआर का क्षेत्र और ज्यादा कनेक्ट होगा.