दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों के लिए व्हाट्सएप की तरफ से एक नया तोहफा दिया गया है। अब यात्री आसानी से अपना मेट्रो कार्ड व्हाट्सएप की मदद से ही रिचार्ज कर सकते हैं। एंड्रॉइड और आईओएस पर यूजर्स दोनों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
कहां मिलेगी यह सुविधा?
बताते चलें कि यात्रियों को यह सुविधा गुरुग्राम रैपिड मेट्रो समेत दिल्ली एनसीआर में सभी लाइनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दी जाएगी। क्यूआर टिकटिंग सिस्टम से यात्रियों की यात्रा सेवा आसान किया जा रहा है। इसमें ट्रेन शेड्यूल, किराया और स्टेशन की सारी डिटेल्ड यात्रियों तक पहुंचाई जाती है।
क्या है टिकट बुकिंग करने की प्रक्रिया?
वॉट्सऐप में सबसे पहले +919650855800 पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा या क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। चैट के ही अंदर यात्री को यूपीआई, डेबिट, क्रेडिट कार्ड्स की सुविधा मिल जाएगी। इससे आसानी से मेट्रो रिचार्ज कर पाएंगे। नई तकनीक की मदद से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।