दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार मिलकर फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। इसके बन जाने के बाद दिल्ली-NCR के कई शहरों की दूरियां घट जाएंगी। इंडस्ट्रियल सिटी फरीदाबाद आने वाले समय में नोएडा के चोला इंडस्ट्रियल एरिया से भी डायरेक्ट जुड़ जाएगा। ऐसे में दो इंडस्ट्रियल सिटी निकट आ सकेंगे। इससे इंडस्ट्रियल विकास को और रफ्तार मिलने की उम्मीद है। 31 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण से फरीदाबाद और नोएडा के बीच की दूरी घट जाएगी। फरीदाबाद से मात्र 18 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। फरीदाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से यह संभव हो सकेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसे पहले 6 लेन का बनाया जाएगा और भविष्य में इसे 8 लेन तक चौड़ा किया जा सकेगा। फरीदाबाद शहर दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन से भी जुड़ जाएगा। फरीदाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से यह संभव हो सकेगा। बताया जा रहा है कि न्यू नोएडा को जल्द ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए फरीदाबाद से जोड़ा जाएगा। इस सड़क के बनने से फरीदाबाद इंडस्ट्रियल सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चोला के बीच की दूरी कम हो जाएगी।
यमुना ऑथॉरिटी ने चोला इंडस्ट्रियल एरिया को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के क्रम में बुलंदशहर के 55 गांवों को शामिल किया है। एक्सप्रेसवे चोला रेलवे स्टेशन को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ेगा। यह फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा। सड़क बनाने वाली कंपनी को 2024 तक एक्सप्रेस-वे पूरा करने को कहा गया है। ट्राइसिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
31 किलोमीटर लंबा होगा एक्सप्रेसवे
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे 31 किलोमीटर लंबा होगा। इसके बन जाने से यमुना सिटी के लोग 18 मिनट में फरीदाबाद पहुंच सकेंगे। एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को इस काम के लिए 1660.50 करोड़ रुपये मिले हैं। यह एक्सप्रेसवे बल्लभगढ़ से शुरू होगा और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड से जुड़ जाएगा। इसका समापन नोएडा इंटनेशनल एयरपोर्ट पर होगा। यह चंदावली, सोतई, शाहपुरा, फफूदा, छायासा, हीरापुर, मोहना, बागपुर कलां और झुप्पा होते हुए गुजरेगी।
अधिकारियों ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे चोला इंडस्ट्रियल एरिया के चोला रेलवे स्टेशन तक बनाने की तैयारी है। यह एक्सप्रेसवे 100 मीटर चौड़ा और 16 किलोमीटर लंबा होगा। ऐसे में फरीदाबाद चोला इंडस्ट्रियल एरिया के साथ दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन से भी जुड़ जाएगा।