जारी किया गया ट्रैफिक अलर्ट
क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर दिल्ली वासियों के लिए ट्रैफिक अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दिया है। कई रूट्स के डायवर्जन की भी जानकारी दी गई है जिसकी मदद से ट्रैफिक का संचालन किया जायेगा। यह सारे गाइडलाइन 24 दिसंबर की शाम से लागू हो जायेंगे।
एडवाइजरी में दी गई, कई रूट को किया जाएगा डायवर्ट
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि गोल डाक खाना; अशोक रोड, संसद मार्ग; चर्च रोड; लोधी रोड; बाबा खड़क सिंह मार्ग; पटेल चौक; जैसे स्थानों पर भीड़ इक्कठा हो सकती है। इसके अलावा कई रूट को डायवर्ट भी किया जायेगा।
सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, सेंट थॉमस चर्च, फ्री चर्च, कैथेड्रल चर्च, चर्च कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, इंडिपेंडेंट चर्च ऑफ इंडिया, एफओएलजे चर्च, सेंट मार्टिन चर्च, सेंट थॉमस चर्च, सेंट मैरी कनाया चर्च आदि में भीड़ जुट सकती है। सड़क पर सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन है जरूरी।