Delhi Sarita vihar AIIA. दिनों दिन महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं के दौर में डॉक्टर की महंगी फीस, जांच और दवाएं मरीज के दर्द को दोगुना कर देती हैं। लेकिन, दिल्ली में कई ऐसे अस्पताल हैं जहां कम खर्च में बेहतर इलाज उपलब्ध है। आज हम आपको ऐसे ही एक आयुर्वेदिक अस्पताल के बारे में बता रहे हैं, जहां 10 रुपये के कार्ड पर कई बीमारियों का इलाज होता है। सरिता विहार स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) के डायरेक्टर प्रफेसर तनुजा मनोज नेसरी के अनुसार, 2017 में शुरू हुए इस अस्पताल में अब तक 15 लाख मरीजों का इलाज हो चुका है। इलाज पर कितना खर्च ? ओपीडी के लिए महज 10 रुपये में कार्ड बनाया जाता है। एडमिट होने पर बेड का चार्ज नहीं लगता। हालांकि दवा के लिए कुछ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। साथ ही पंचकर्म आदि के लिए अलग से चार्ज हैं, लेकिन कीमत बहुत कम है। उदाहरण के तौर पर 1 मरीज के पंचकर्म में 10 से 15 दिन लगते हैं, जिसके लिए 1500 रुपये लगते हैं। यानी, एक दिन के महज 100 रुपये देने पड़ते हैं।
कैसे पहुंचें ?
मजेंटा लाइन मेट्रो से आप सरिता विहार स्टेशन पहुंचे। यहां से अस्पताल की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है। मेट्रो स्टेशन से ऑटो और रिक्शा भी मिलते हैं। वहीं, आपके क्षेत्र से कोई बस सरिता विहार जाती है तो आप अस्पताल के सबसे नजदीक बस स्टैंड ओनिडा पर उतर सकते हैं। यहां से अस्पताल मात्र 160 मीटर की दूरी पर है।
इन बीमारियों का इलाज
अस्पताल में 250 बेड हैं. यहां ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं. ओपीडी में काय चिकित्सा, कौमार भृत्य, स्त्री रोग और प्रसूति तंत्र, शल्य, शालाक्य स्वस्थ वृत और पंचकर्म मौजूद हैं.
काय चिकित्सा विभाग में पाचन, बुखार, डायबिटीज, गठिया, कुष्ठ रोग, दस्त, एनीमिया, बवासीर, पेट संबंधी और गुप्त रोगों का इलाज शामिल है. कौमार भृत्य में बच्चों का इलाज होता है। स्त्री रोग और प्रसूति तंत्र में स्त्री रोगों का इलाज होता है. अस्पताल में पैथालॉजी और ब्लड बैंक भी