अक्सर लोग घर बैठे कुछ खाने के लिए मंगवाते हैं. लेकिन, चीजों की डिलिवरी होने के बाद किसी के भी निजी नंबर पर डिलिवरी ब्वॉय की तरफ से किसी तरह का कोई मैसेज नहीं किया जाता है. क्योंकि, ऐसा करना ग्राहक की निजता व गोपनीयता के खिलाफ होता है. लेकिन यूपी में ऑनलाइन ऑर्डर से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.
जहां एक महिला ने एक मशहूर कंपनी से पिज्जा ऑर्डर किया, लेकिन डिलिवरी बॉय ने उसके साथ ऐसी हरकत की जिसकी महिला को कंपनी और पुलिस में शिकायत करनी पड़ी. शिकायत के बाद कंपनी ने डिलिवरी बॉय को नौकरी से निकाल दिया. दरअसल, कनिष्का नाम की महिला के घर पर एक डिलिवरी बॉय पिज्जा देने आया, उसने महिला का नंबर निकालकर उसे मैसेज किया. डिलिवरी बॉय ने मैसेज में महिला को प्रपोज किया जिसके बाद कनिष्का ने ट्वीट करके ग्राहक की पर्सनल डिटेल्स का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
महिला ने ट्विटर पर इस कंपनी के साथ-साथ यूपी पुलिस से भी मदद मांगी जानकारी मिलने के बाद कंपनी ने तुरंत मामले की जांच की और डिलिवरी बॉय को नौकरी ने निकाल दिया. कंपनी ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ भी सहयोग करेगी.
महिला ने ट्विटर पर बताई घटना 19 ट्विटर पर महिला ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मशहूर कंपनी से पिज्जा मंगाने के अगले दिन मुझे डिलिवरी बॉय का मैसेज आया. उसने लिखा’सॉरी मेरा नाम कबीर है, कल मैं आपके यहां पिज्जा देने आया था. मैं वही हूं. मैं आपको पसंद करता हूं.
महिला ने डिलिवरी बॉय के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं पूछना चाहती हूं कि क्या डिलिवरी बॉय को कंपनी इसलिए भेजती है ताकि वो ग्राहक का नंबर और पता मालूम करके उसे परेशान करे. उसने डिलिवरी के लिए कंपनी को दिए गए नंबर का दुरुपयोग किया है.”