ईस्ट रेलवे के प्रवक्ता कमल देव दास ने जानकारी दी कि न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में आग लगी. इसमें ईस्ट रेलवे और साउथ-ईस्ट रेलवे का जोनल ऑफिस है.
कोलकाता: कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में सोमवार की शाम एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर आग लग गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस घटना में मारे गये लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि, इस हादसे की जांच के लिये रेलवे राज्य सरकार की हरसंभव मदद करेगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बड़े अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी.
रेलवे पर नाराज हुईं ममता
वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि, ये रेलवे की संपत्ति है और उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि, अबतक रेलवे की तरफ से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है.