एयर इंडिया पर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन मामले में लगाया गया भारी जुर्माना
कई विमानों में सुरक्षा नियम उल्लंघन मामले में एयर इंडिया पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है। इंडियन सिविल एविएशन रेगुलेटर Directorate General of Civil Aviation के द्वारा Air India पर ₹1.1 crore का जुर्माना लगाया गया है। Boeing B777 aircraft में oxygen-related compliant requirements को पूरा नहीं किया गया था।
बताते चलें कि कर्मचारी के द्वारा Mumbai/Bengaluru-San Francisco फ्लाईट में सुरक्षा को लेकर उल्लंघन की शिकायत दर्ज की गई थी। Oxygen system एक ऐसा डिवाइस होता है जो कि chemical oxygen generators के तौर पर भी जाना जाता है। साथ ही यह करीब 12 से 15 मिनट के लिए ऑक्सीजन प्रोड्यूस करता है। ऐसी स्थिति में पायलट तुरंत 12 से 15 मिनट के अंदर ही फ्लाइट को उसे ऊंचाई पर लेकर आता है जहां से सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती है।
डीजीसीए ने की जांच
इसके बाद इस मामले में डीजीसीए के द्वारा जांच की गई। इसमें फ्लाईट की performance manual, aircraft flight manual, flight crew training manual, operations manual सहित सभी तरह की जांच की गई।