लापरवाही के आरोप में पायलट का लाइसेंस रद्द
Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने दो अलग अलग मामलों में लापरवाही के आरोप में पायलट का लाइसेंस रद्द कर दिया है। DGCA के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि SpiceJet flight के pilot-in-command (PIC) का लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
कई यात्री हो गए थे घायल
बताते चलें कि एक मई को मुंबई से दुर्गापुर के लिए जा रही flight SG-945 में पायलट की लापरवाही के कारण कई यात्री घायल हो गए थे। इसके अलावा 19 अक्टूबर 2021 को रांची से बोकारो जा रही चार्टेड फ्लाइट के पायलट के लाइसेंस को भी false fuel emergency मामले में रद्द कर दिया गया है।