DHA ने कुछ निर्देश जारी किए हैं
गर्मी में बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे UAE residents के लिए Dubai Health Authority (DHA) ने कुछ निर्देश जारी किए हैं। coronavirus pandemic में आपकी सुरक्षा के लिए इन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।
सभी दिशनिर्देशों से अवगत हो जाएं
यात्रा के पहले सम्बन्धित देश के सभी दिशनिर्देशों से अवगत हो जाएं। तबियत नासाज लगे तो अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। अपने साथ hand sanitisers, masks आदि जरूरी चीजें जरूर रखें। रहने के लिए वहीं स्थान चुने जो आपके स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त हो।
अपना सामान किसी के साथ शेयर न करें
यात्रा के दौरान भीड़ भाड़ से बचें। hand sanitisers, masks आदि जरूरी चीज़ों का इस्तेमाल जरूर करें। अपना सामान किसी के साथ शेयर न करें। साथ ही street vendors से खाने का सामान न लें। बीमार होने पर डॉक्टर से संपर्क करें और खुद को अलग रखें।
Covid-19 symptoms लगे तो पीसीआर टेस्ट कराएं
यात्रा के बाद अगर Covid-19 symptoms लगे तो पीसीआर टेस्ट कराएं, खुद को अलग रखें और सुरक्षित रहें।