साधारण गीजर और इंस्टेंट गीजर में बड़ा अंतर होता है, सर्दियों के मौसम में गीजर की जरूरत हर घर में होती है, क्योंकि नहाने , खाना बनाने के लिए गर्म पानी की जरूरत सबको पड़ती है. हालांकि आप जब गीजर खरीदने जाते हैं तो बाजार में आपको दो तरह के गीजर मिलते हैं, जिनमें पहले होता है इंस्टेंट गीजर और दूसरा होता है नॉर्मल गीजर. यहां ग्राहकों के लिए कंफ्यूजन रहता है कि कौन सा गीजर बेस्ट है. अगर आप इन्हें अच्छे से समझे बगैर ही घर ले आते हैं और इनका यूज करते हैं, तो यकीन मानिए आपके पैसे बर्बाद हो जाएंगे क्योंकि इंस्टेंट गीजर और नॉर्मल गीजर का काम काफी अलग है.
साधारण गीजर
अधिकतर घरों में साधारण गीजर का ही यूज होता है, जिसकी स्टोरेज कैपेसिटी 10 लीटर से लेकर 25 लीटर के बीच होती है. इस साधारण गीजर में पानी धीरे-धीरे गर्म होता है, लेकिन एक बार पानी गर्म हो जाने के बाद तीन से चार घंटे तक गर्म बना रहता है. ऐसे में पानी को बार-बार गर्म करने की जरूरत नहीं पड़ती है. साधारण गीजर की स्टोरेज की वजह से ज्यादा लोग इसे पसंद करते हैं.
इंस्टेंट गीजर
इंस्टेंट गीजर पानी को कुछ ही मिनट में गर्म कर देता है, लेकिन इसमें आपको बिल्कुल स्टोरेज नहीं मिलती है. इस गीज़र में पानी को हैंड टू हैंड ही यूज किया जा सकता है, एक तरह से इनलेट और आउटलेट का काम एक ही समय में किया जाता है. इनलेट से पानी अंदर आता है और तुरंत गर्म होकर आउटलेट से बाहर निकल जाता है, ज्यादातर किचन में इसका इस्तेमाल किया जाता है. इंस्टेंट गीजर की कीमत साधारण गीजर से कम होती है, इसकी कीमत ₹2000 से लेकर ₹4000 के बीच होती है, वहीं साधारण गीजर की कीमत ₹5000 से लेकर ₹15000 रुपए तक जाती है.