नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) में नौकरी की घोषणा की गई है। यहां पर कई पदों पर नौकरी की घोषणा की गई है जिसमें इच्छुक उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार आवेदन कर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
किन पदों पर दिया जाएगा जॉब?
इच्छुक उम्मीदवार को एडमिनिस्ट्रेटिव एग्जीक्यूटिव, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (आईटी एग्जीक्यूटिव) और रिसेप्शनिस्ट/फ्रंट डेस्ट एग्जीक्यूटिव के पद नौकरी दिया जाएगा। आवेदकों की योग्यता की बात करें तो आवेदन के लिए बिजने एडमिनिस्ट्रेशन, ऑफिस मैनेजमेंट या समकक्ष विषय में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। वहीं कई पदों के लिए 4-6 साल का अनुभव भी मांगा गया है। 3 जनवरी 2025 से इस नौकरी के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आसानी से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
इंटरव्यू के आधार पर दी जाएगी नौकरी
युवाओं को इसमें आवेदन के बाद लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि इंटरव्यू के आधार पर ही उन्हें नौकरी दे दी जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.meity.gov.in या dic.gov.in के जरिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।