यात्रियों के लिए शुरू की गई DigiYatra system
Manohar International Airport पर यात्रियों के लिए शुरू की गई biometric-enabled DigiYatra system की शुरुवात कर दी गई है। इससे यात्रियों का आवागमन आसान हो जाएगा और बायोकेट्रिक प्रोसेस में अधिक समय नहीं लगेगा।
फेशियल रिकॉग्नाइजेशन के आधार पर काम करेगा DigiYatra system
बताते चलें कि DigiYatra system फेशियल रिकॉग्नाइजेशन के आधार पर काम करेगा। यानी कि अब यात्रियों को सुरक्षा अधिकारियों के सामने आईडी प्रूफ प्रस्तुत नहीं करना होगा। इससे बोर्डिंग प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी और कुछ ही सेकंड्स में सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। GMR Goa International Airport LTD के chief executive officer, R V Sheshan ने इस बात की जानकारी दी है कि इस सेवा के शुरू होने से वह काफी खुश हैं।
Manohar International Airport पर तीन DigiYatra प्वाइंट बनाए गए हैं। यात्रियों को आसान और सुलभ बोर्डिंग प्रक्रिया प्रदान किया जा सकेगा। एयरपोर्ट एंट्री, सिक्योरिटी चेक और बोर्डिंग गेट पर यात्रियों की फेशियल रिकॉग्नाइजेशन के द्वारा चेकिंग किया जायेगा।