भारत के यात्रियों पर लगी महीनों की पाबन्दी को हटा लिया है
रविवार को Justin Trudeau-led Canadian government ने भारत के यात्रियों पर लगी महीनों की पाबन्दी को हटा लिया है। कोरोना वायरस के कारण यात्रियों पर पाबंदी लगाई गई थी।
भारत से कैनेडा के लिए उड़ानें 27 सितंबर 2021 से शुरू कर दी जाएंगी
सरकार ने रविवार को बताया कि भारत से कैनेडा के लिए उड़ानें 27 सितंबर 2021 से शुरू कर दी जाएंगी। हालांकि इस दौरान वायरस से बचने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
यात्रियों के पास प्रस्थान के 18 घंटे के अंदर का किया गया negative Covid-19 test होना चाहिए
Air Canada भारत से अपनी उड़ानें 27 सितंबर से शुरू कर रहा है और Air India कैनेडा से अपनी उड़ानें 30 सितंबर से शुरू कर रहा है।
यह कहा गया है कि यात्रियों के पास प्रस्थान के 18 घंटे के अंदर का किया गया negative Covid-19 test होना चाहिए। टेस्ट किसी अधिकृत लैब से होना चाहिए।