बहरीन के लिए डायरेक्ट विमानों के संचालन की घोषणा की गई
सऊदी की एयरलाइन flynas ने बहरीन के लिए डायरेक्ट विमानों के संचालन की घोषणा की ही। एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Riyadh और Bahrain के बीच डायरेक्ट उड़ानों का संचालन किया जायेगा।
कब से शुरू हो रही है विमान सेवा?
इस बात की जानकारी दी गई है कि विमान सेवा 15 नवंबर से शुरू होने वाली है। इससे यात्रियों के आवागमन में सहूलियत होगी और उन्हें हर तरह से सुविधा प्रदान की जाएगी। Bahrain Tourism और Exhibition Authority के सहयोग से इस काम को पूरा किया जा रहा है। नए रूट से 7 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जायेगा।
यानी कि रियाद के King Khalid International Airport और Bahrain International Airport के बीच नए रूट की शुरुवात के साथ सप्ताह में सात विमानों के संचालन की सुविधा दी जाएगी। इससे यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। उन्हें हर तरह से आसानी होगी और यात्रा के बेहतर विकल्प मौजूद होंगे।