बिहार: दिवाली और छठ महापर्व पर दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों की भारी भीड़ है।  11 नवंबर को दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार में 100 की वेटिंग लगी है, जबकि एग्जीक्युटिव क्लास के टिकट भी फुल हो गए हैं। इसी तरह राजधानी स्पेशल ट्रेन में भी दिल्ली से पटना के बीच 10, 13, 15  और 17 नवंबर को थर्ड, सेकंड और फर्स्ट एसी सभी श्रेणियों में वेटिंग लगी हुई है।

Vande Bharat Express: First Semi-high-speed Train in India: All You Need to Know - Times of India

रेलवे के शेड्यूल के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से पटना के बीच 11, 14 और 16 नवंबर को चलाई जाएगी।दिवाली से एक दिन पहले 11 नवंबर को दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सीटें फुल हैं। हालांकि, इस ट्रेन में 14 और 16 नवंबर को सीटें खाली हैं। अगर आप छठ महापर्व पर दिल्ली से बिहार आना चाहते हैं तो इसमें टिकट बुक करा सकते हैं।

Vande Bharat (trainset) - Wikipedia

रेलवे द्वारा चलाई गई नई स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 10, 13, 15 और 17 नवंबर को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली से खुलेगी। यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर, आरा होते हुए सुबह सुबह 7.30 बजे पटना पहुंचाएगी। यह गाड़ी सवा 12 घंटे में दिल्ली से पटना का सफर पूरा करेगी। 10, 13, 15 और 17 नवंबर, चारों दिन किसी भी श्रेणी में टिकट खाली नहीं हैं। कुछ ही घंटों के भीतर थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी की सीटें बुक हो गईं।

Journalist from Bihar. I cover Stories Around Bihar and Helpful Contents Related to Daily life of Public. I have completed my Mass Communication Degree From Makhan lal Chaturvedi College Bhopal and Has 3 years of Field Experience.

Leave a comment