अगर आप भी शेयर मार्केट में अपने पैसे डाल कर उससे कमाई का शौक रखते हैं तो डिविडेंड के ऊपर नजर जरूर रखते होंगे. कई कंपनियां महज इस मई महीने में ही अपने शेयर से डिविडेंड देने का ऐलान कर चुकी हैं अगर आपने अब तक इन कंपनियों के शेयर नहीं दिए हैं तो इनके बताए गए तारीख से पहले शेयर जरूर ले लें ताकि आपको डिविडेंड का लाभ मिल सके.
29 मई 2023
1- आनंद राठी वेल्थ – 7 रुपये का डिविडेंड कंपनी दे रही है।
2- आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स – 0.07 रुपये का डिविडेंड
3- MM Forgings – 6 रुपये का डिविडेंड
30 मई 2023
1- आईटीसी – 6.75 रुपये का फाइनल और 2.75 रुपये का स्पेशल डिविडेंड कंपनी दे रही है।
2- Rallis India – 2.5 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
3- वेदांता – 18.50 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
31 मई 2023
1- अडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स – 1.40 रुपये का डिविडेंड
2- डी बी कॉर्प – 3 रुपये का डिविडेंड
3- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 11.30 रुपये का डिविडेंड
1 जून 2023
1- Aptech – 6 रुपये का डिविडेंड
2- श्री सीमेंट – 55 रुपये का डिविडेंड
3- स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज – 0.80 रुपये का डिविडेंड
4- Trident- 0.36 रुपये का डिविडेंड
2 जून 2023
1- Havells India – 4.5 रुपये का डिविडेंड
2- इंडसइंड बैंक – 14 रुपये का डिविडेंड
3- इंफोसिस – 17.50 रुपये का डिविडेंड
4- जेएसडब्ल्यू एनर्जी – 2 रुपये का डिविडेंड
5- Mahindra CIE Automotive – 2.5 रुपये का डिविडेंड
6- Steelcast – 3.15 रुपये का डिविडेंड