शेयर मार्केट में लंबे समय में निवेशक कई तरह से फायदा कमाते हैं और उसमें ही एक बड़ा फायदा कंपनियों के द्वारा जारी किए जाने वाले डिविडेंड से मिलता है. इस सप्ताह कुछ नामी बड़ी कंपनियां अपना डिविडेंड जारी करने वाली हैं जिसकी जानकारी हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं.
1: Vedanta: भारत के जाने पहचाने कंपनियों में से एक वेदांता मेटल सेगमेंट में अपना कारोबार करती है और यह कंपनी 19.50 रुपए का डिविडेंड प्रति शेयर दिया था और मौजूदा समय में कंपनी ने 17.50 रुपए का डिविडेंड प्रति शेयर घोषित कर दिया है.
2: Milkfood: कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मीटिंग 30 नवंबर को रखा गया है जिसमें इस कंपनी के तरफ से भी निवेशकों के लिए डिविडेंड पेमेंट को लेकर घोषणा होगा. कंपनी ने पिछले 6 महीने में 65% मुनाफा दिया है.
3: Gujarat Themis: स्मॉल कैप कि यह कंपनी 2 दिसंबर को अपने निवेशकों को 4.4 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है. कंपनी के द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद से कंपनी के शेयर आज एक दिन में ही 8% तक ऊपर चढ़ गए हैं.
4: Som Distilleries: मल्टीबैगर की श्रेणी में आने वाला यह स्टॉक भी 17 दिसंबर या उससे पहले डिविडेंड अपने निवेशकों को देने जा रहा है महज 1 साल में यह शहर ₹34 से ₹139 तक पहुंचा है. अब शेयर 5% के हिसाब से डिविडेंड देने की तैयारी में है.