टूर पैकेज की घोषणा की गई
IRCTC की तरफ से यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की गई है। यात्रियों के लिए दक्षिण भारत यात्रा का स्पेशल टूर पैकेज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ट्रेन जा किराया भी कम है। आप इसमें आसानी से घूम सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
दरअसल, इस पैकेज का नाम- Divya Dakshin Darshan Yatra है। इसकी अवधि 7 रात और 8 दिन की है। इस दौरान यात्रियों को साबरमती, वडोदरा, पुणे, सोलापुर घुमाया जायेगा। इसकी जानकारी IRCTC की तरफ से ट्विटर के माध्यम से दी गई है। यात्री को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) भी दिया जाएगा।
कितना लगेगा शुल्क?
इस दौरान यात्रियों को स्लिपर कोच में 15,900 रुपये चुकाने होंगे। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। यात्रियों को रुकने के लिए नॉर्मल या डिलक्स होटल की सुविधा दी जाएगी। लंच और डिनर के साथ घूमने के लिए एसी बस भी मिलेगी।
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1662047664911839234?s=20