आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई अलग-अलग स्थान पर भ्रमण का मौका मिलता है। अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से टिकट की बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं। इस बार आईआरसीटीसी DIVYA DAKSHIN YATRA नामक टूर पैकेज लेकर हाज़िर है।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 9 दिन और 8 रातों का होगा। इस दौरान वह कई अलग-अलग स्थान पर भ्रमण कर सकेंगे। 14250 रूपए की शुरुवाती कीमत पर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसकी शुरुआत 6 नवंबर 2024 से होने वाली है। यात्रियों को 2AC, 3AC & SL classes में भ्रमण कराया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को Economy (SL) के लिए Rs 14,250/- या Rs 13,250/-Standard (3AC) के लिए Rs 21,900/- या Rs 20,700/- और Comfort (2AC) के लिए Rs 28,450/- या Rs 27,010/- का भुगतान करना होता है।
किन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण?
TIRUVANNAMALAI: Arunachalam Temple
RAMESWARAM: Ramanathaswamy Temple
MADURAI: Meenakshi Amman Temple
KANYAKUMARI: Rock Memorial, Kumari Amman Temple
TRIVANDRUM: Shree Padmanabhaswamy Temple
TRICHY: Sri Ranganathaswamy Temple
THANJAVUR: Brihadeeswara Temple
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1851099898281943329?t=RgxLTj8-x_F5AmkRza8kaw&s=08