ग्राहकों के लिए आईआरसीटीसी की टूर पैकेज

IRCTC की तरफ से समय-समय पर ग्राहकों के लिए शानदार टूर की घोषणा की जाती है कि वह कम कीमत में देश-विदेश की खूबसूरत स्थानों का आनंद उठा सकें। एक बार फिर से आईआरसीटीसी इसी तरह का पैकेज लेकर हाजिर है जिसकी मदद से यात्रियों को देश के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा।

“Diwali Ganga Snana Yathirai” Rail tour package की घोषणा की गई है। यात्रियों को 04 AC & 07 Sleeper class coaches में घूमने का मौका मिलेगा।

यात्रियों को किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?

इस दौरान यात्रियों को Prayagraj – Triveni Sangham, Varanasi – Kashi Vishwanath Temple, Kashi Visalakshi Temple & Sarnath, Gaya – Vishnu Path Temple और Rameswaram – Ramanathaswamy Temple में घुमाया जाएगा।

 

कितने दिन का होगा टूर पैकेज?

बताते चलें कि यह टूर पैकेज 9 दिन और 8 रातों का होगा। टूर पैकेज की डेट 09.11.2023 तय की गई है। इस दौरान यात्रियों को भारत के कई खूबसूरत स्थानों पर घुमाया जाएगा। सीट की बात करें तो 760 ( Economy – 480 & Comfort – 280) सीट हैं।

कितना लगेगा किराया?

इस ट्रिप के लिए यात्रियों को INR 16,850 /- से लेकर INR 29,100 /- चुकाना होगा।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.