ग्राहकों के लिए आईआरसीटीसी की टूर पैकेज
IRCTC की तरफ से समय-समय पर ग्राहकों के लिए शानदार टूर की घोषणा की जाती है कि वह कम कीमत में देश-विदेश की खूबसूरत स्थानों का आनंद उठा सकें। एक बार फिर से आईआरसीटीसी इसी तरह का पैकेज लेकर हाजिर है जिसकी मदद से यात्रियों को देश के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा।
“Diwali Ganga Snana Yathirai” Rail tour package की घोषणा की गई है। यात्रियों को 04 AC & 07 Sleeper class coaches में घूमने का मौका मिलेगा।
यात्रियों को किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
इस दौरान यात्रियों को Prayagraj – Triveni Sangham, Varanasi – Kashi Vishwanath Temple, Kashi Visalakshi Temple & Sarnath, Gaya – Vishnu Path Temple और Rameswaram – Ramanathaswamy Temple में घुमाया जाएगा।
Mark the auspicious day of #Diwali with the Diwali Ganga Snana Yathirai (SZBG09) starting on 09.11.2023 from Tenkasi.
Book now on https://t.co/5Vl4j93njS@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsav #azadikirail #BharatGaurav #IRCTC
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) July 27, 2023
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 9 दिन और 8 रातों का होगा। टूर पैकेज की डेट 09.11.2023 तय की गई है। इस दौरान यात्रियों को भारत के कई खूबसूरत स्थानों पर घुमाया जाएगा। सीट की बात करें तो 760 ( Economy – 480 & Comfort – 280) सीट हैं।
कितना लगेगा किराया?
इस ट्रिप के लिए यात्रियों को INR 16,850 /- से लेकर INR 29,100 /- चुकाना होगा।