Bharat Gaurav स्पेशल ट्रेन से करें यात्रा
IRCTC इस बार अपने ग्राहकों के लिए Bharat Gaurav special Tourists train से कई खूबसूरत स्थानों के दर्शन का मौका लेकर आया है। आईआरसीटीसी की तरफ से समय-समय पर यात्रियों के लिए इस तरह की टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। इस बार भी आईआरसीटीसी की तरफ से ” Diwali Ganga Snana Yathirai” Rail tour package की घोषणा की गई है।
इस दौरान यात्रियों को 04 AC & 07 Sleeper class coaches में घूमने का मौका मिलेगा जिसकी कीमत भी बेहद कम होगी। 9 दिन के लिए आप इन खूबसूरत स्थानों के दर्शन का मौका प्राप्त कर सकते हैं।
कितने दिन का होगा टूर और कब से हो रहा है शुरू?
बताते चलें कि टूट की शुरुआत 09.11.2023 से हो रही है और इसमें यात्रियों को 9 दिन और 8 रात घूमने का मौका मिलेगा। इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। उनके रहने खाने से लेकर हर तरह की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
इस दौरान यात्रियों को यहां घुमाया जाएगा जिसके लिए उन्हें INR 16,850 /- से लेकर INR 29,100 /- चुकाना होगा।
Prayagraj – Triveni Sangham
Varanasi – Kashi Vishwanath Temple, Kashi Visalakshi Temple & Sarnath
Gaya – Vishnu Path Temple
Rameswaram – Ramanathaswamy Temple
Seek divine blessings on the occasion of #Deepawali the Diwali Ganga Snana Yathirai (SZBG09) starting on 09.11.2023 from Tenkasi.
Book now on https://t.co/5Vl4j93njS@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsav #azadikirail #BharatGaurav #IRCT pic.twitter.com/xqJCmAaOTA
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) July 31, 2023