कुछ लोगों की लापरवाही इन तरीकों पर भारी पड़ रही है
सारी दुनिया में कोरोना के बढ़ता मामला चिंता का विषय है। हर देश अपने अपने तरीके से देश के निवासियों और प्रवासियों को सुरक्षित करने में लगा है, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही इन तरीकों पर भारी पड़ रही है। इधर ओमान ने तो पहले से ही नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। एक बार फिर ओमान से चौकाने वाला बयान सामने आया है। जो भी कामगार ओमान से होकर सऊदी या फिर किसी भी दूसरे देश जाने की सोच रहें हैं, उनके लिए यह खबर अहम है।
ओमान में पूरी तरह से बंदी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मई 2021 तक ओमान में पूरी तरह से बंदी कर दी जाएगी। सुप्रीम कमिटी ने पहले ही 28 मार्च से 8 अप्रैल तक रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पूरी तरह से नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने की समयसीमा भी बढ़ाई जाएगी जो 8 अप्रैल 2021 को खत्म होने वाली है। यह ध्यान रहे कि 1 अप्रैल से लेकर 31 मई तक बहुत मुश्किल भरा समय हो सकता है।