आरबीआई का नया गाइडलाइन?
सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर आप Rs 2000, Rs 500, Rs 200, Rs 100 आदि के नोट पर कुछ लिखते हैं तो नोट invalid हो जायेगा। यानी कि नोट अब किसी काम का नहीं रहेगा और आपको इतने ही रुपए का चूना लग जाएगा। कहा जा रहा है कि नोट पर कुछ भी लिखने से पहले सोचना जरूरी है क्योंकि ऐसा नहीं होने पर पैसे के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इस मैसेज के साथ कहा जाता है कि जा नया गाइडलाइन है जो आरबीआई के द्वारा दिया गया है। आइए जानते हैं कि इसकी सत्यता क्या है?
बताते चलें कि PIB Fact Check, में इस खबर को झूठा पाया गया है। सच तो यह है कि किसी भी नोट पर कुछ लिखा होने के बावजूद भी वह वैध रहता है।
Does writing anything on the bank note make it invalid❓#PIBFactCheck
✔️ NO, Bank notes with scribbling are not invalid & continue to be legal tender
✔️Under the Clean Note Policy, people are requested not to write on the currency notes as it defaces them & reduces their life pic.twitter.com/V8Lwk9TN8C
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 8, 2023
RBI की नोट पर लिखने को लेकर क्या है राय?
दरअसल, RBI की Clean Note Policy के अनुसार लोगों से यह अपील की जाती है कि वह नोट पर कुछ न लिखें वरना उससे नोट की लाइफ को नुकसान पहुंचता है यानी कि वह जल्दी खराब हो जाता है।
इसके अलावा आरबीआई के द्वारा नोट को लेकर कुछ गाइडलाइन भी दी गई है जिसमें लोगों को इन बातों का ख्याल रखने की सलाह दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह नोट को फाड़े मरोड़े नहीं। नोट को किसी सजावट की वस्तु में इस्तेमाल न करें।
ध्यान रहे कि नजदीकी बैंक में जाकर नोट को बदला जा सकता है।
अगर आपके पास कटे फटे नोट हैं तो उसे बदलने की एक प्रक्रिया होती है :
कटे/फटे, पुराने नोटों को बदल सकते हैं बिना कमिशन के, जानिए क्या होती है प्रक्रिया, डिटेल
कटे/फटे, पुराने नोटों को बदल सकते हैं बिना कमिशन के, जानिए क्या होती है प्रक्रिया, डिटेल