घरेलू कामगारों की नियुक्ति को लेकर हो रही ठगी से बचें

कभी-कभी रिक्रूटमेंट कंपनियां लोगों के साथ धोखाधड़ी करती है और घरेलू कामगारों को हायर करने में लगने वाली फीस को अधिक बताकर अपना फायदा कमाती है। ऐसी स्थिति में लोगों को सावधान रहना चाहिए और संबंधित मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर नियुक्ति की प्रक्रिया और उसके खर्च के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।

सऊदी Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) ने फिलहाल सभी कंपनियों को चेतावनी दी है और कहा है कि कामगारों की नियुक्ति प्रक्रिया बिल्कुल साफ होना चाहिए। नियुक्ति की फीस उतनी ही होनी चाहिए जितनी मंत्रालय के द्वारा तय की गई है।

यह है तय कीमतें 

बताते चलें कि SR9,500 – Uganda; SR10,000 -Thailand; SR10,870 -Kenya; SR13,000 -Bangladesh; और SR17,288 – the Philippines, यह कीमतें मंत्रालय के द्वारा घरेलू कामगारों की नियुक्ति के लिए तय की गई है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.