अरब अमीरात के अजमन पुलिस ने सारे अभिभावकों को वार्निंग दिया है और इसके साथ ही प्रतिबंध को दुबारा दोहराया है. अरब अमीरात के पुलिस का संदेश काफी खास है और इसको सब लोगों को काफी गौर से सुनना समझना और उसके अनुसार कार्य करना अति जरूरी है.
LOCKDOWN ऊपर से आंशिक प्रतिबंध हटाने के साथ-साथ कई प्रकार की सुविधाएं खोल दी गई हैं लेकिन आदेश दिए गए हैं कि 10 साल से कम के बच्चे और 55 साल से ऊपर के व्यक्ति को बाहर सार्वजनिक जगहों पर जाने की इजाजत नहीं है.
बैंन उठाने के बाद अकेले रह रहे माता-पिता अपने बच्चों को गाड़ियों में लेकर शॉपिंग कंपलेक्स आ रहे हैं और कानून का पालन भी कर रहे हैं और इस कानून को पालन करने के लिए वह लोग बच्चों को गाड़ियों में छोड़कर शॉपिंग सेंटर या मॉल में अपनी खरीदारी कर रहे हैं.
संयुक्त अरब अमीरात के पुलिस ने कहा की ऐसे अभिभावक जो बच्चों को गाड़ियों में छोड़कर और गाड़ियों के इंजन स्टार्ट कर एसी ऑन कर बाहर जा रहे हैं वह कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें कानून के प्रति जवाबदेह होना पड़ सकता है.GulfHindi.com